भोपाल(ईएमएस)। राजधानी में आसपास के जिलों से अवैध देशी शराब लाकर खपाई जा रही है। पुलिस और आबकारी विभाग को चकमा देने के लिए तस्कर अब लग्जरी गाडिय़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन गाडिय़ों की बड़ी डिग्गी में शराब की पेटियां भरकर भोपाल लाने के बाद अलग-अलग इलाके में सप्लाई करते हैं। अवैध शराब की ऐसी ही खेप श्यामला हिल्स पुलिस ने पकड़ी है। पुलिस ने टोयेटा गाड़ी को रोककर उसकी चैकिंग की तो उसमें 40 पेटी अवैध देशी शराब पाई गई। पुलिस ने वाहन के चालक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पिछले कुछ दिनों में क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस द्वारा जो कार्रवाई की गई। उनमें से अधिकांश मामलों में यह बात देखने में आई कि तस्कर पिकअप अथवा लोडिंग वाहन के बजाए लग्जरी गाडिय़ों का इस्तेमाल कर रहे है। जानकारी के अनुसार श्यामला हिल्स पुलिस को सोमवार दोपहर सूचना मिली थी, कि एक कार वीआईपी रोड, रेतघाट होते हुए पॉलीटेक्निक चौराहे की ओर आ रही है। इस गाड़ी में अवैध शराब है। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर दी। स्मार्ट सिटी रोड पर साइंस सेंटर के पास चैकिंग प्वाइंट पर खड़ी पुलिस को सदिंग्ध गाड़ी आती हुई दिखी। पुलिस ने कार नंबर एमपी 04 सीजी 4800 को चैकिंक प्वाइंट पर जैसे ही रोका वैसे ही कार में आगे ड्राइवर सीट के बाजू वाली सीट पर बैठा युवक कूदकर भाग निकला। पुलिस ने गाड़ी को रोकते हुल चालक को दबोच लिया। गाड़ी की डिग्गी की तलाशी ली तो उसमें देशी शराब की 40 पेटियां मिलीं। इन पेटियों में 2 हजार क्वार्टर में 360 लीटर शराब रखी हुई थी। शराब के परिवहन के कागज मांगने पर चालक कोई कागज पेश नहीं कर पाया। इसके बाद पुलिस ने चालक राजकुमार रजक पिता बारेलाल रजक (31)निवासी गोलगांव कोलार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए शराब और कार को जब्त कर लिया। पकड़े गये आरोपी राजकुमार रजक पुलिस को बताया कि गाड़ी तो उसकी है, पर शराब उसकी नहीं है। उसके साथ में उसके साथ आकाश नाथ नाम का युवक था। यह शराब उसी की है। आकाश ने गाड़ी में नरसिंहगढ़ के जमनिया गांव की शराब की दुकान से देशी शराब की 40 पेटियां लोड कराई थीं। इस शराब को कोलार इलाके में सप्लाई होना था। आकाश नाथ कोलार इलाके बैरागड़ चीचली इलाके में रहता है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जुनेद / 27 मई