27-May-2025


भोपाल (ईएमएस) । शहर मे अपराधो मे नियंत्रण रखने हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने के संबंध में श्रीमान पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र एवं श्रीमान अति. पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-03 महोदय रियाज इकबाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 महोदय, श्रीमति शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आय़ुक्त महोदय हनुमानगंज संभाग भोपाल राकेश सिंह बधेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी मंगलवारा भोपाल निरीक्षक अजय कुमार सोनी द्वारा थाना क्षेत्र के बदमाशो व आपराधिक तत्वो पर प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने व उनके द्वारा बाउण्ड ओवर उल्लंघन करने पर धारा 141 (1)ख बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनाक 27.05.25 को थाने के लिस्टेड बदमाश अनावेदक नवेद उर्फ कालू को श्रीमान विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस उपायुक्त जोन -03 नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा बाउण्ड ओवर आदेश का उल्लंघन करने पर जेल भेजा गया । अनावेदक नवेद उर्फ कालू पिता राजा खान उम्र 23 साल नि- म.न. 20 तेली वाली गली मंगलवारा भोपाल का थाना मंगलवारा का सूचीबध्द गुण्डा है, जो लगातार अपराध करते आ रहा है। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर अनावेदक के विरूध्द थाना प्रभारी मंगलवारा द्वारा दिनांक 08.02.23 को परिवाद क्र 03/23 धारा 110 जाफौ का तैयार कर श्रीमान विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस उपायुक्त जोन -03 नगरीय पुलिस भोपाल के न्यायालय में पेश किया गया था जो माननीय न्यायालय द्वारा अनावेदक को दिनांक 22.06.23 से 03 वर्ष के लिये 21.06.2026 तक बाउण्ड ओवर कराया गया था। बाउण्ड ओवर अवधि के दौरान अनावेदक द्वारा दिनांक 31.10.24 को थाना क्षेत्र के उमर अली पिता स्व.शाहिद अली उम्र 29 साल ,निवासी – मनं 28 ओल्ड इलाहाबाद बैंक के पास कोतवाली रोड थाना कोतवाली भोपाल के साथ गाली गलोच कर ,मारपीट की गई एव जाने से मारने की धमकी देने पर थाना मंगलवारा भोपाल में अप क्र 146/24 धारा 115(1), 117, 118(1), 119(1), 296, 3(5), 351(2) बी एन एस का कायम किया गया एवं आरोपी द्वारा बाउण्ड ओवर आदेशिका का उल्लंघन करने पर परिवाद क्र 07/24 धारा 141(1)ख बीएनएसएस का तैयार कर श्रीमान विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस उपायुक्त जोन -03 नगरीय पुलिस भोपाल पेश किया गया। जो विचारण उपरान्त आज दिनांक 27.05.25 को माननीय न्यायालय द्वारा अनावेदक को बाउण्ड ओवर की शेष अवधि तक के लिये जेल वारंट तैयार किए जाने पर जेल परिरूध्द किया गया है। जुनेद/27मई2025