बीजेपी ने कहा- दूसरों की भाषा का अपमान करना असभ्य व्यवहार चेन्नई,(ईएमएस)। तमिलनाडु में ट्राई लैंग्वेज विवाद के बीच साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने कहा कि कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है। उन्होंने यह बयान 24 मई को चेन्नई में अपनी नई फिल्म ठग लाइफ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में दिया था। इस बयान का अब कर्नाटक में विरोध हो रहा है। कमल हासन ने कन्नड़ एक्टर शिव राजकुमार की ओर इशारा करते हुए कहा था कि शिव राजकुमार मेरे परिवार जैसे हैं, इसलिए यहां हैं। मैंने अपनी बात जीवन, संबंध और तमिल से शुरू की। आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से निकली है, इसलिए आप भी हमारे ही हिस्सा हैं। कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कहा कि दूसरों की भाषा का अपमान करना असभ्य व्यवहार है। उन्होंने कन्नड़ समेत कई भाषाओं में काम किया, लेकिन तमिल भाषा के महिमामंडन में एक्टर शिव राजकुमार को शामिल करके हासन ने कन्नड़ भाषा का अपमान किया है। बता दें केंद्र सरकार और तमिलनाडु सरकार के बीच ट्राई लैंग्वेज विवाद चल रहा है। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सिफारिश की गई थी कि स्टूडेंट्स 3 भाषाएं सीख सकता है लेकिन किसी भाषा को अनिवार्य नहीं किया गया है। राज्यों और स्कूलों को यह तय करने की आजादी है कि वे कौन-सी 3 भाषाएं पढ़ाना चाहते हैं। तमिलनाडु सरकार हिन्दी भाषा का विरोध कर रही है। तमिल, हिन्दी और अंग्रेजी विवाद को लेकर अभिनेता कमल हासन ने कहा था कि तमिल भाषा उनकी सांस्कृतिक पहचान है। लोगों ने इसके लिए जान गंवाई है। इसके साथ खिलवाड़ न करें। चेन्नई में अपनी पार्टी के आठवें स्थापना दिवस पर कमल हासन ने कहा था कि भाषा के मुद्दे को हल्के में न लिया जाए। तमिलनाडु के बच्चे भी जानते हैं कि उन्हें कौन सी भाषा चाहिए। उनके पास अपनी समझ है। सिराज/ईएमएस 28मई25 -----------------------------
processing please wait...