इन्दौर (ईएमएस) शहर के एक मल्टीप्लेक्स पर इंदौर ग्लास व्यापारी एसोसिएशन द्वारा अपने सदस्यों, परिजनों और स्टाफ के लिए आयोजित फिल्म शो के दौरान उपस्थितों ने शहर की यातायात व्यवस्था को नंबर बन बनाने का संकल्प लिया। एसोसिएशन के वर्धमान लुनिया, नरेंद्र अग्रवाल और संदेश शर्मा ने बताया कि फिल्म शो के दौरान सभी ने संकल्प लिया है कि वे बिना हेलमेट लगाए बाइक और बिना शीट बेल्ट लगाए कार नहीं चलाएंगे। साथ ही नाबालिग बच्चों को वाहन भी नहीं चलाने देंगे। इस दौरान एसोसिएशन के सुमित बेंद्रे, राज सोनगरा और आदाब समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। आनन्द पुरोहित/ 13 जून 2025