पटना, (ईएमएस)। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर विवाद पर बिहार में खूब सियासत चल रहा है। चूँकि इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए बीजेपी इसे मुद्दे को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाए हुए है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तो यहां तक कह दिया है कि बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर के तस्वीर को अपने पैर के पास रखने के मामले में जब तक लालू यादव माफी नहीं मांगेंगे, तब तक पूरे बिहार में आंदोलन जारी रहेगा। उधर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा है कि लालू को बिहार और देश कभी माफ नहीं करेगा। अब डॉ.भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर पटना में लालू-तेजस्वी के खिलाफ पोस्टर लगाया गया है। हालांकि यह पोस्टर किसने लगाया है यह तो स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, क्योंकि पोस्टर पर ना तो बीजेपी पार्टी का नाम है और ना ही किसी नेता का नाम है। लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि बीजेपी ने ही इस पोस्टर को पूरे पटना में लगाया है। इस पोस्टर से माध्यम से लालू और तेजस्वी पर निशाना साधा गया है। यह कहा गया है कि सात दिन होने को है कब माफी मांगोगे लालू-तेजस्वी ? दरअसल यह सवाल पूछा गया है कि आखिर दोनों नेता कब तक माफी मांगेंगे। आपको बता दें कि बीजेपी ने लालू पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के पास पैर रखकर अपमान करने का आरोप लगाया है। लालू के जन्मदिन की यह तस्वीर है जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बीजेपी इस तस्वीर को लेकर लालू और तेजस्वी के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाए हुए है और दोनों राजद नेताओं से देश और राज्य की जनता से माफी मांगने को कह रही है। इतना ही नहीं बीजेपी ने तो आरजेडी को दलित विरोधी पार्टी करार दिया है। अब इस मुद्दे को लेकर किसी ने पूरे पटना में लालू की उस विवादित तस्वीर को लगा दिया है। जिसे देखकर वहां से गुजरने वाले लोग भी हैरान परेशान हैं। संतोष झा- १७ जून/२०२५/ईएमएस