19-Jun-2025
...


-कैदी से बनाए शारीरिक संबंध, दूसरे कैदी ने वीडियो बना किया वायरल लंदन,(ईएमएस)। जेल में आम कैदियों के साथ खूंखार कैदी को सुधारना और अनुशासन में रखना जेलरों का काम होता है, लेकिन जब जेलर ही गलत हरकत करने लगे तो फिर कैदी कैसे सुधरेंगे? ऐसा ही कुछ हुआ लंदन की वांड्सवर्थ जेल में देखने को मिला वहां 31 साल शादीशुदा जेलर लिंडा डी सौसा अब्रेउ की गलती ने सबको हैरान कर दिया। एक बच्ची की मां लिंडा अपने ही जेल के एक कैदी के साथ शारीरिक संबंध बनाती थीं। उन्होंने खुद यह बात स्वीकार की कि वह उस कैदी के साथ कई बार संबंध बना चुकी हैं, लेकिन एक दिन दूसरे कैदी ने उनका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो ने महिला जेलर की करतूत सामने आ गई। बता दें शादीशुदा जेलर लिंडा को एक कैदी लिंटन वीइरिच पसंद आ गया। उन्होंने अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल किया और जेल में ही उस कैदी के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगीं। ऐसा कई बार हुआ, लेकिन एक दिन दूसरे कैदी ने लिंडा और लिंटन का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद लिंडा देश छोड़कर स्पेन के मैड्रिड भागने की तैयारी में थीं, लेकिन हीथ्रो एयरपोर्ट पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जब उन्होंने जेल को फोन कर कहा कि मैं वापस नहीं आ रही हूं, लिंडा ने बाद में माना कि वो पहले भी वीइरिच के साथ संबंध बना चुकी हैं। जुलाई 2024 में लंदन के इस्लेवर्थ कोर्ट में लिंडा ने अपनी गलती कबूल की और कहा कि हां, मैंने जेलर की जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभाई। फुलहम में रहने वाली जेलर लिंडा को कोर्ट में ग्रे सूट और सफेद शर्ट में पेश किया गया। जज ने डांट लगाई कि तुमने कैदी के साथ गलत करके जेल के नियम तोड़े हैं। इससे माहौल बिगड़ा और बाकी जेलरों की मुश्किल बढ़ी हैं। जज ने लिंडा को 15 महीने की सजा सुनाई, जिसमें आधी जेल में, आधी बाहर निगरानी में सजा काटनी थी, लेकिन 190 दिन इलेक्ट्रॉनिक टैग पहनने की वजह से 95 दिन की छूट मिली। जेल में जगह कम थी, तो 5 महीने बाद लिंडा 2025 में छूट गईं। इतनी जल्दी रिहाई ने सबको हैरान कर दिया। रिपोर्ट में पूर्व पुलिसकर्मी ने कहा कि इतनी छोटी सजा से गलती करने का डर कैसे खत्म होगा? जेल के बॉस ने कोर्ट में बताया कि लिंडा की हरकत से जेल की साख खराब हुई है। अब कैदी महिला जेलरों को ताने मारते हैं, कुछ उन्हें आसान समझते हैं। कुछ जेलरों के बच्चों को स्कूल में ताने मिले, तुम्हारी मम्मी जेल में क्या करती हैं? कोर्ट में पता चला कि लिंडा को दिमागी दिक्कतें थीं और वो वीइरिच को अपना “दोस्त” मानती थीं। लिंडा की गलती ने जेल के सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए। जेलर जैसी बड़ी जिम्मेदारी वाले लोग अगर गलत करें और सजा भी इतनी हल्की हो, तो सिस्टम कैसे चलेगा? सिराज/ईएमएस 19 जून 2025