मुंबई (ईएमएस)। अभिनेता वरुण धवन की चर्चित डांस फिल्म एबीसीडी 2 को रिलीज हुए 10 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर वरुण ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म की टीम के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, रेमो डिसूजा और राघव जुयाल 1994 की फिल्म दुलारा के सुपरहिट गाने मेरी पैंट भी सेक्सी पर जोरदार डांस कर रहे हैं। यह वीडियो एबीसीडी 2 की शूटिंग खत्म होने की पार्टी का है। वरुण ने इस वीडियो के साथ लिखा कि इस फिल्म से जुड़ी बहुत सारी यादें हैं, जबरदस्त एनर्जी थी और काम करने के लिए बेहतरीन लोग थे। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी में सभी ने मिलकर हिंदी मसाला गानों पर जमकर डांस किया था। एबीसीडी 2, जिसे एनी बॉडी कैन डांस 2 भी कहा जाता है, 2015 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन कोरियोग्राफर और फिल्मकार रेमो डिसूजा ने किया था। यह 2013 की फिल्म एबीसीडी: एनी बॉडी कैन डांस का सीक्वल थी। फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के अलावा प्रभु देवा और सुशांत पुजारी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। यह फिल्म डांस के जुनून और भारतीय डांसर्स के संघर्ष पर आधारित थी, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था। वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर का सीक्वल है, जिसे जेपी दत्ता ने निर्देशित किया था। बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जो इससे पहले केसरी जैसी सफल फिल्म बना चुके हैं। फिल्म में वरुण के साथ सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और आहान शेट्टी भी नजर आएंगे। फिलहाल इसका तीसरा शूटिंग शेड्यूल पुणे की नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में चल रहा है। बॉर्डर 2 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित होगी और इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है। दर्शक वरुण धवन को एक नए अवतार में देखने के लिए उत्साहित हैं। डेविड/ईएमएस 22 जून 2025