कुशीनगर (ईएमएस)। कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र में नहर में सोमवार को एक युवक का शव मिला। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह बालेश्वर चौराहे के समीप विशुनपुरा गांव के पास नहर में युवक का शव मिला जिसकी शिनाख्त शुभम मोदनवाल के रूप में की गई। शुभम की बड़ी बहन ने बताया कि उसका भाई शनिवार दोपहर दो लड़कों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकला था लेकिन देर शाम तक नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू की गई और उसके दोस्तों से भी पूछा गया लेकिन कुछ पता नहीं चला। बहन ने बताया कि इसके बाद रविवार सुबह कप्तानगंज थाने में इसकी गुमशुदगी की सूचना दी गई। इस संबंध में हाटा कोतवाल राम सहाय चौहान ने बताया कि परिजनों ने शुभम की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। जितेन्द्र 23 जून 2025
processing please wait...