छिंदवाड़ा (ईएमएस)। 132 के.व्ही. सर्किट-2 नये फीडर का निर्माण किया गया है, जिसके अंतर्गत 132 के.व्ही. फीडर का तार खीचने का कार्य किया जाना है। जिसके चलते 25 जून को सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि 132 के.व्ही. सर्किट-2 नये फीडर का निर्माण किया गया है, जो कि 220 के.व्ही. छिन्दवाड़ा से लेकर सांवरी तक की दूरी तय करता है। इस 132 के.व्ही. फीडर का तार खीचने का कार्य किये जाने के कारण 25 जून सुबह ८ से दोपहर 3 बजे तक 33 के.व्ही. फीडर सांवरी, मुजावर, लावाघोघरी और भुताई से विद्युत सप्लाई वाले क्षेत्रों/ग्रामों की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। इस आवश्यक मेंटेनेंस कार्य के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार यह समयावधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है । ईएमएस/ 23 जून 2025
processing please wait...