इन्दौर (ईएमएस) कलेक्टर इन्दौर आशीष सिंह ने वर्षा काल में संभावित दुर्घटनाओं की आशंका से उन्हें रोकने के मद्देनजर इन्दौर के आसपास के वर्षाकाल में दुर्घटना संभावित पिकनिक स्पाटों पर जाने हेतु प्रतिबन्ध लगाने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए थे पुलिस ने इसका उल्लंघन करने वाले तीन युवकों पर प्रकरण दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार आकाश कौशल निवासी चूनाभट्टी ग्राम दूधिया जिला इंदौर, संदीप सिंह मालवी निवासी पहाड़ी टेकरी ग्राम बिचौली मर्दाना व ओमप्रकाश उर्फ उमेश पुत्र प्रहलाद भाभर निवासी ग्राम बेरछा तिंछा फाल पर्यटन स्थल पर गए थे और वहां रेलिंग के नीचे प्रतिबंधित क्षेत्र में उतर गए थे। जिसे निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में गश्त कर रही टीम ने उन्हें देखा और उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आनन्द पुरोहित/ 24 जून 2025
processing please wait...