पटना (ईएमएस)। बिहार की सभी ग्राम पंचायतों में गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह कार्यक्रम के लिए ‘विवाह मंडप’ बनाए जाएंगे। बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना’ को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 46 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना को स्वीकृति प्रदान की गई। इस योजना के लिए 40 अरब 26 करोड़ से ज्यादा की राशि से 8,053 ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से विवाह मंडप निर्माण कराया जाएगा। बैठक में अंतरराज्यीय मार्गों पर बसों के संचालन के लिए 75 एसी बसें खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। एक बस की अनुमानित कीमत 74 लाख रुपए है। इसके लिए परिवहन निगम को 55.50 करोड़ रुपए अनुदान दिए जाएंगे। राज्य सरकार ने फैसला किया है कि अगर कोई निजी बस ऑपरेटर अंतरराज्यीय मार्गों के लिए नई एसी बस खरीदेगा, तो सरकार उसे हर बस पर 20 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि देगी। 150 बसों के लिए कुल 30 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही योजना को सही तरीके से चलाने के लिए 60 लाख रुपए अतिरिक्त खर्च करने की मंजूरी भी दी गई है। कुल खर्च 30.60 करोड़ रुपए होगा। इसके अलावा बैठक में 74 नॉन एसी बसों के खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। बैठक में बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) द्वारा संपोषित स्वयं सहायता समूह को तीन लाख रुपए से अधिक एवं 10 लाख रुपए की अधिसीमा तक की बैंक ऋण राशि को सात प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त ब्याज की राशि की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार द्वारा किए जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। सुबोध\२४\०६\२०२५
processing please wait...