बच्चा कोमा में, पुलिस ने बेलारुसी आरोपी को किया गिरफ्तार मास्को,(ईएमएस) रूस में मॉस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बच्चे के साथ क्रूरता करता नजर आ रहा है। कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने बच्चे को पकड़कर फर्श पर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। 18 महीने का पीड़ित बच्चा ईरान का मूल निवासी बताया जा रहा है। कथित तौर पर इस घटना के बाद बच्चा कोमा में चला गया और ज़िंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है। आरोपी शख्स बेलारुस का बताया जा रहा है। पीड़ित बच्चा और उसकी मां गर्भवती मां इज़राइल-ईरान जंग से बचने के लिए रूस आ गए थे, जिस वक्त यह हादसा हुआ, लड़का अपनी मां के साथ नहीं था। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी शख्स एयरपोर्ट पर बच्चे के करीब जाता है। इधर-उधर देखता है और लड़के को पकड़कर उठाता है और उसे कंक्रीट के फर्श पर सिर के बल पटक देता है। शख्स की हरकत बेहद खतरनाक है। बच्चा आरोपी का शिकार होने के बाद गंभीर रूप से घायल हो जाता है। बच्चे के सिर में गंभीर फ्रैक्चर और रीढ़ की हड्डी में चोट आई है वह कोमा में चला गया है। मीडिया रिपोर्ट में जानकारी के मुताबिक अपराध को अंजाम देने वाला संदिग्ध व्लादिमीर विटकोव (31) बेलारूस का रहने वाला है। घटना के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वायरल वीडियो में रूसी पुलिस आरोपी शख्स को बाहर ले जाते हुए दिख रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इस भयावह घटना के बाद जांच में खुलासा किया कि आरोपी नशा करता था उसके खून में गांजा मिला। उसके शरीर में अतिरिक्त ड्रग्स भी पाए गए। बता दें मॉस्को में फ्लाइट के पहुंचने के बाद बच्चे की मां उसकी पुश-चेयर लेने गई थी। पुलिस ने अभी तक अपराध के पीछे के मकसद का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, उनका मानना है कि इस घटना में नशे की बड़ी भूमिका रही है। सिराज/ईएमएस 26जून25 -------------------------------