क्षेत्रीय
27-Jun-2025
...


कोरबा (ईएमएस) राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में कोरबा जिले के पदक प्राप्त राष्ट्रीय खिलाड़ियों को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार तामेश्वर उपाध्याय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने तुलसी मानिकपुर पिता स्व. श्री नयनदास मानिकपुरी नेटबाल बालिका 19 वर्ष शा उमावि विद्या. पी डब्ल्यू डी रामपुर कोरबा ने 67वीं राष्ट्रीय खेल रेवारी हरियाणा में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रांज मेंडल, कु. झिलमिल ठाकुर पिता स्व. श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर शा पू मां शा पी डब्ल्यू डी रामपुर कोरबा ने नेटबाल बालिका 14 वर्ष 68वीं राष्ट्रीय खेल कोरबा छत्तीसगढ़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा कु. पूर्वी कंवर पिता राम लखन कंवर ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल कोरबा ने ताइक्वांडो बालिका 14 वर्ष में 68वीं राष्ट्रीय खेल विदिशा मध्यप्रदेश से प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं वेदांत कश्यप पिता नरेश कश्यप डीपीएस बालको नगर ने ताइक्वांडो 14 वर्ष बालक वर्ग में 68वीं राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता विदिशा मध्यप्रदेश से तृतीय स्थान कांस्य पदक प्राप्त किया। जिन्हें छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर के द्वारा कु. तुलसी मानिकपुरी को 10000, कु. झिलमिल ठाकुर को 21000, पूर्वी कंवर 21000, वेदांत कश्यप को 10000 का बैंक ड्राफ्ट जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के द्वारा प्रदान किया। श्री उपाध्याय ने कहा इस प्रकार से खेलो में भाग लेकर जिला एवं राज्य का नाम रोशन करते रहे। इस अवसर पर के.आर. टंडन सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी, सनत कालेलकर, शिव कुमार कंवर व्यायाम शिक्षक एवं श्रीमती पूजा गुप्ता क्रीड़ा शाखा लिपीक तथा उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे। पदक विजेता खिलाड़ियों ने राज्य शासन द्वारा बैंक ड्राफ्ट प्राप्त कर खुशी जाहिर की। 27 जून / मित्तल