- एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, गृह विभाग की टीमें हुईं शामिल भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के बड़ा तालाब में स्थित थ्री ईएमई प्रशिक्षण केंद्र, खानूगांव का नजारा शुक्रवार को काफी बदला हुआ था। यहॉ भारतीय सेना के साथ के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और गृह विभाग की टीमो ने मिलकर बाढ़ राहत और खोज-बचाव कार्यों की संयुक्त ड्रिल की। जानकारी के मुताबिक सुबह 10:45 बजे शुरू हुए इस मॉक डेमोंस्ट्रेशन में एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों की तरह पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का अभ्यास किया। ड्रिल का सबसे रोमांचक हिस्सा एनडीआरएफ का रहा टीम के गोताखोरो ने लाइव डेमो करते हुए दिखाया कि पानी में डूबने वाले व्यक्ति के शव को किस तरह प्रशिक्षित गोताखोर पानी में उतरकर उसकी तलाश कर उसे बाहर निकालते हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में इस्तेमाल की जाने वाली सभी तरह की बोट्स – रिलीफ बोट, सेफ्टी बोट, और रेस्क्यू बोट मौके पर मौजूद रहीं। ड्रिल के जरिए आमजन के बीच यह विश्वास पैदा किया गया कि सेना और आपदा प्रबंधन एजेंसियां हर संभावित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जुनेद / 27 जून