लंदन (ईएमएस)। भारतीय टीम 2 जुलाई से मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में दो बदलावों के साथ उतर सकती है। पहले टेस्ट में पांच शतक लगाने के बावजूद टीम इंडिया को कमजोर गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के कारण हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टरन मैदान पर खेला जाना है। इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कार्यभार प्रबंधन के तहत ही आराम दिया जा सकता है। वहीं पहले टेस्ट में प्रभावी नहीं रहे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को बाहर किया जा सकता है। शार्दुल को पहले मैच में अधिक गेंदबाजी नहीं मिली थी। शार्दुल को इस मैच में केवल 16 ओवर ही गेंदबाजी मिली थी। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी में भी असफल रहे थे। पहली पारी में वह एक जबकि दूसरी पारी में 4 रन ही बना पाये थे। शार्दुल पर निचले क्रम पर रन बनाने की जिम्मेदारी थी जिसे वह नहीं निभा पाये। इसी कारण भारत ने पहली पारी में अंतिम 7 विकेट 41 रन के अंदर तो दूसरी पारी में 6 विकेट 31 रनों में ही खो दिये। वहीं बुमराह की जगह दूसरे टेस्ट में आकाशदीप या अर्शदीप सिंह को अंतिम ग्याहर में जगह मिल सकती है। युवा आकाश दीप ने अब तक भारतीय टीम की ओर से सात टेस्ट मैच में अच्छी गेंदबाजी की है जबकि अर्शदीप को बाएं हाथ के गेंदबाज होने का लाभ मिल सकता है। अर्शदीप टी20 में भारतीय टीम का हिस्सा है हालांकि उन्हें अभी तक टेस्ट डेब्यू का अवसर नहीं मिला है। अर्शदीप ने इंग्लैंड में कांउटी क्रिकेट खेला है जिसका अनुभव उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। वहीं शार्दुल की जगह पर बल्लेबाजी ऑलराउंडर के तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में जगह मिल सकती हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे गेंदबाजी के साथ ही आक्रमक बल्लेबाजी भी की थी। स्पिन विकल्प के तौर पर कुलदीप को टीम में शामिल किया जा सकता है। गिरजा/ईएमएस 28जून 2025