इन्दौर (ईएमएस) आगामी 29 से 31 अगस्त तक इन्दौर के गांधी हॉल में मध्यप्रदेश अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन भारतीय फिल्म निर्माता संघ और इंडियन फिल्म मेकर्स बुक ऑफ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। आईएफएमए के मध्यप्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह के अनुसार यह अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम इंडियन फिल्म्स मेकर्स एसोसिएशन का 2016 में अपनी स्थापना के बाद से अन्य कई आयोजनों के जरिए विश्वस्तरीय हो चुका है और इसमें दुनिया भर से सिनेप्रेमी भाग लेते हैं। इस फिल्म महोत्सव के मुख्य आकर्षण में क्यूरेट सत्र, पैनल शामिल हैं, गोष्ठी चर्चाएं, मास्टर कक्षाएं और कार्यशालाएं सभी विशेषज्ञों और विलकवर द्वारा संचालित की जाती हैं। फिल्म उद्योग के प्रमुख मुद्दे जैसे टॉली वुड, ओलीवुड, कॉलीवुड, बॉलीवुड फ़िल्मेंः भारतीय प्रवासी और अमेरिकी, कोरियाई ऑस्ट्रेलियाई बाजार, फ़िल्म आख्यानों के विभिन्न रूप, दुनियाभर से कई फ़िल्मो की स्क्रीनिंग की जाती है। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार एचआर, कामेता भूपाल और पी. रामचंद्र रेड्डी, ममीडाला श्रीनिवास प्रख्यात फिल्म व्यक्तित्व, वृत्तचित्र निर्माता और वरिष्ठ मीडिया अधिकारी, सीए श्रेयांश जैन, नितेश उपाध्याय (अनवरत थिएटर), देव प्रजापति, हिमांशी वर्मा तथा कई वरिष्ठ रंगकर्मी कलाकारों ने भी आयोजन के प्रति विचार एवं जानकारी साझा करते शुभकामनाएं दीं। आनन्द पुरोहित/ 01 जुलाई 2025