कोरबा (ईएमएस) स्वर्णकार समाज कोरबा मंडल एवं संवेदना ब्लड एवं कंपोनेंट सेंटर के संयुक्त प्रयास से राजेन्द्र प्रसाद नगर दशहरा मैदान में एक दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जो सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला। इस अवसर पर नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं। महापौर संजू देवी राजपूत ने रक्तदान को मानवता की सच्ची सेवा बताया और आयोजकों को इस सामाजिक सरोकार के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा में ले जाते हैं और युवाओं में सेवा की भावना का संचार करते हैं। महापौर ने स्वयं भी भविष्य में ऐसे आयोजनों से जुडने की इच्छा जताई। उक्त शिविर में उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। प्रत्येक रक्तदाता को सम्मानपत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया, जिससे लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता और सहयोग की भावना प्रबल हुई। 02 जुलाई / मित्तल