02-Jul-2025
...


कोरबा (ईएमएस) डॉक्टर्स डे के परिपेक्ष्य में कोरबा अंचल के इतवारी बाजार स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल प्रबंधन व इनरव्हील क्लब के द्वारा स्थानीय चिकित्सकों का सम्मान किया गया। उक्त आयोजन में डॉ. स्वप्न विश्वास, निकिता अग्रवाल व डॉ. साहू को उनकी चिकित्सा सेवाओं के लिए शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह दिए गए। इनरव्हील क्लब और गुरु नानक पब्लिक स्कूल के पदाधिकारी की उपस्थिति इस कार्यक्रम में रही। संचालक सिमरन कौर ने कार्यक्रम में अपनी बात रखी और कहा की लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने का काम चिकित्सक करते हैं। सामाजिक सरोकारों को लेकर भी उनका समर्पण लगातार नजर आ रहा है। मानवता के प्रति उनकी सेवा का मूल्यांकन किया ही जाना चाहिए इसलिए हमने डॉक्टर्स डे पर यह कार्यक्रम करते हुए चिकित्सकों को सम्मानित किया। 02 जुलाई / मित्तल