* सैकड़ों मरीज हुए लाभांवित कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल के निहारिका क्षेत्र में संचालित एनकेएच अस्पताल में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 350 मरीजों की मुफ्त जांच की गई, जिसमें सभी विभाग के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। * शिविर में विभिन्न विभागों के चिकित्सकों ने दी अपनी सेवाएं डॉ. एस चंदानी हड्डी रोग विशेषज्ञ ने जोड़ों में दर्द व हड्डियों में कमजोरी संबंधित बीमारी की जांच की। उन्होंने शिविर में उपस्थित मरीजों को उचित सलाह दी। इस मौके पर डॉ. एकता चावरे ने महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ. आस्था वैष्णव डेंटल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी ने दांत व मुंह से संबंधित मरीजों की जांच की। मुंह के अंदर होने वाली गंभीर बीमारियों से मरीजों को जागरूक किया। इसी तरह जनरल मेडिसिन डॉ. अविनाश तिवारी व डॉ सुदीप्ता साहा, जनरल सर्जरी डॉ. अरुण श्रीवास्तव, बाल एवं नवजात रोग विशेषज्ञ डॉ. नागेन्द्र बागरी, न्यूरोलॉजी डॉ. मनीष गोयल, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी डॉ. हरीश सोनी, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण तिवारी व डॉ. नीलेश भट्ट, फिजियो थेरेपी विशेषज्ञ डॉ. अमन श्रीवास्तव व डॉ यशा मित्तल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ चंदा भट्ट ने भी अपनी सेवाएं दी। एनकेएच ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने कहा कि डॉक्टर्स डे समाज में डॉक्टरों की भूमिका को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज का दिन जितना डॉक्टरों के लिए महत्वपूर्ण है, उससे ज्यादा महत्व एवं चिकित्सा में सेवा का श्रेय नर्सिंग स्टाफ को जाता है। डॉ. एस चंदानी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सफल रहा। कैंप लगाने का मकसद यह है कि हम अपने आसपास के लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सकें और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को भी अच्छा स्वास्थ्य लाभ मिल सके। एनकेएच के इस सेवाभावी पहल की शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे मरीज, उनके परिजन और गणमान्य नागरिकों ने मुक्त कंठ से सराहना की। 02 जुलाई / मित्तल