कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मसीह धर्म को मानने वाले लोगों ने कब्रिस्तान के लिए जमीन की मांग करते हुए कोरबा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सकारात्मक निर्णय लेने मांग की है। उनका कहना है कि रामपुर क्षेत्र में कब्रिस्तान की व्यवस्था नहीं होने के कारण, मृतकों के अंतिम संस्कार में समस्या आ रही है। उन्होंने मंगलवार को ज्ञापन सौंप कर कलेक्टर से इस मामले में सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया है। 02 जुलाई / मित्तल