02-Jul-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) राजेंद्र नगर स्थित जवाहर सभागृह टंकी हॉल पर आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के संगीतमय आयोजन में बाल व्यास ऋषभदेव महाराज व्यासपीठ पर विराजित होकर भागवत कथामृत की वर्षा करेंगे। आषाढ़ मास के अवसर पर 3 जुलाई से 9 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होने वाली इस भागवत कथा के मुख्य यजमान पूनम संजय मिश्रा है। श्री परशुराम महासभा के प्रदेश प्रभारी पं. संजय मिश्रा ने बताया कि कथा का शुभारंभ आज 3 जुलाई को सुबह 9 बजे कलश यात्रा के साथ होगा। पहले दिन भागवत की महत्ता, दूसरे दिन 4 को मंगलाचरण, कुंती स्तुति, भीष्म स्तुति व शुकदेव आगमन, 5 को शिव चरित्र व ध्रुव चरित्र, 6 प्रहलाद व वामन चरित्र, राम और कृष्ण जन्मोत्सव, 7 को बाल लीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा, 8 को रासलीला, कंस वध और रुक्मणी विवाह व 9 जुलाई को सुदामा चरित्र के साथ अनुष्ठान का समापन होगा। आनन्द पुरोहित/ 02 जुलाई 2025