अंतर्राष्ट्रीय
02-Jul-2025
...


-नेपाल, पाकिस्तान और तिब्बत में भी लग चुके हैं झटके काबुल,(ईएमएस)। दक्षिण एशिया के कई देशों में बीते कुछ दिनों से बार-बार धरती हिल रही है। अफगानिस्तान, नेपाल, पाकिस्तान और तिब्बत में भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। कहीं हल्के तो कहीं मध्यम तीव्रता के भूकंप महसूस किए गए, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों की ओर भागते दिखे। अफगानिस्तान में आज बुधवार को 3.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप के झटकों के बाद लोगों में दहशत फैल गई और कई लोग घर छोड़कर बाहर निकल आए। सोमवार को भी अफगानिस्तान में 4.7 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे, जिनका असर पाकिस्तान और तजाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी देखने को मिला था। राहत की बात यह रही कि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। यहां पहले कांप चुकी धरती नेपाल में सोमवार, 30 जून को सुबह 8:24 बजे नेपाल में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, इसका केंद्र 29.24अंश नॉर्थ अक्षांश और 81.77अंश ईस्ट देशांतर पर, जमीन से 14 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप के कारण लोग घबराकर घरों से बाहर आ गए। तिब्बत में भी हिली ज़मीन नेपाल से सटे तिब्बत में 23 मई को सुबह 9:27 बजे 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केंद्र जमीन से 20 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि, इससे किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली थी। पाकिस्तान में 5.3 तीव्रता का भूकंप पाकिस्तान में रविवार तड़के करीब 3:54 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 5.3 रही। भूकंप का केंद्र 30.25अंश नॉर्थ अक्षांश और 69.82अंश ईस्ट देशांतर पर, जमीन से 150 किलोमीटर गहराई में स्थित था। भूकंप की वजह से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। विशेषज्ञों की चेतावनी भूकंप के इन लगातार झटकों ने इस पूरे क्षेत्र की भूकंपीय संवेदनशीलता पर फिर से ध्यान केंद्रित कर दिया है। विशेषज्ञों की राय है कि हिमालयी क्षेत्र और उसके आसपास की भूगर्भीय प्लेटें लगातार सक्रिय हैं, जिससे ऐसे झटके आगे भी आ सकते हैं। इसे देखते हुए प्रशासन लगातार लोगों से सतर्क रहते हुए सजग रहने की अपील कर रहा है। हिदायत/ईएमएस 02जुलाई25