राज्य
02-Jul-2025
...


मुहर्रम पर्व के चलते नगर में कराई जा रही रोजाना विशेष सफाई कटनी (ईएमएस)। वर्षा काल के दौरान नगर के सार्वजनिक मार्गो सहित बस्तियों में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो इस हेतु निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाले नालियों के सफाई अभियान को गति प्रदान की जाकर नगर के शेष बचे नालों की सफाई का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसके साथ ही पानी भराव वाले स्थलों को चिन्हित कर कच्ची नाली खोदकर सुगता से वर्षा जल निकासी के प्रयास किये जा रहे है। वर्षा जल की निकासी सुगमता से हो सके इस हेतु बुधवार को जे.सी.बी मशीन के माध्यम से रचना नगर, वार्ड क्रमांक 5 स्थित सिलाई सेंटर के पास, की नालियों सहित तिलक राष्ट्रीय स्कूल, वार्ड क्रमांक 29 स्थित सुलभ काम्पलेक्स के पीछे, वार्ड क्रमांक 30 स्थित सुलभ शौचालय के पास सहित अन्य क्षेत्रों एवं जलभराव वाले संभावित क्षेत्रों में सुगमता से पानी निकासी की व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए राम मनोहर लोहिया वार्ड स्थित सिलाई सेंटर के पास, शिवनगर कॉलोनी , जगमोहन दास वार्ड की विभिन्न गलियों, रधुनाथ गंज वार्ड स्थित गट्टानी जी के भवन के सामने, वार्ड क्रमांक 30 मार्डन स्कूल के पास, वार्ड क्रमांक 39 संतोषी माता मंदिर के पास, कावस जी वार्ड भट्टा मोहल्ला सहित नगर के अन्य स्थलों के नाले एवं नालियों की गाद एवं कचरे की सफाई का कार्य कराया जाकर सुगम पानी निकासी के प्रयास किये गए।मुहर्रम पर्व को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे के निर्देशन में निगम के स्वास्थ अमले द्वारा नगर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों सहित, मस्जिदों एवं कर्बला शरीफ के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया जाकर कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है। नगर के विभिन्न स्थलों की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए रैन बसेरा पिरसर, मुक्तिधाम परिसर, डन कॉलोनी के सामने माधवनगर मार्ग सहित डिवाइड़र, पहरूआ शासकीय स्कूल परिसर सहित विभिन्न वार्डो के मुख्य एवं अन्य मार्गो की सफाई का कार्य कराया गया। ईएमएस / 02 जुलाई 2025