राज्य
02-Jul-2025


उज्जैन (ईएमएस)। स्पंदन पारमार्थिक शिक्षा एवं सामाजिक सेवा उन्नयन समिति और श्री संजय जैन (गुरूजी) शिष्य मंडल द्वारा अपने मार्गदर्शक, प्रेरणास्त्रोत, विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरू, ज्योतिषज्ञ, वास्तुविद श्री संजय जैन गुरूजी के सम्मान में तीन दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव का ‘‘गुरू उपकार दिवस’’ सेवा, समर्पण और पर्यावरण संरशण, परोपकार की अनेक गतिविधियों के साथ किया जा रहा है। विनीत मलिक के अनुसार 8 जुलाई 2025 को गुरू पूर्णिमा प्रोग्राम के तहत मंदिरों में फल फूल मिठाई अवितरण किया जाएगा और 9 जुलाई को गुरू आव्हान, गुरूजी निमंत्रण और गुरू चरणों की वंदना की जाएगी।मुख्य कार्यक्रम होटल अबिका एलाईट, फाजलपुरा उज्जैन में 10 जुलाई को दोपहर 3 बजे से आरंभ होगा। इस समारोह में भक्तिमय सुंदरकांड पाठ और ज्वलंत शर्मा की भजन संध्या आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्रीजी के संकल्प अनुसार पर्यावरण संरक्षण हेतु एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत पौधारोपण कर तथा औषधिय पौधों का वितरण कर की जावेगी। प्रदूषण मुक्ति हेतु कपड़े की थैली के वितरण के साथ सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई जाएगी।आज की ज्वलंत समस्या यातायात जागरूकता के लिए रेडियम सेवा सामग्री का भी वितरण किया जाएगा। समाजसेवियों को ‘स्पंदन गौरव सम्मान’’ भी प्रदान किया जाएगा। गुरूजी लिखित पुस्तक ‘‘भाग्यचक्र, कर्मचक्र और वास्तु शास्त्र’’ का विमोचन भी किया जाएगा। इसी अवसर पर नये शिष्यों को गुरू दीक्षा भी प्रदान की जाएगी। अंत में गुरूप्रसादी का भव्य आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर विशेष क्विज का आयोजन किया जाकर अन्य विशेष आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, नंदू भैया, नारायण यादव, विधायक अनिल कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, रजत मेहता सहित अन्य गणमान्य हस्तियों को ‘‘स्पंदन गौरव सम्मान’’ से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर संजय जैन गुरूजी शिष्य मंडल और स्पंदन समिति ने सभी गुरू भक्तों से आग्रह किया है कि गुरू पूर्णिमा कार्यक्रम के समस्त आयोजन में शामिल होकर पुण्यलाभ प्राप्त करें। ईएमएस / 07 जुलाई 2025