व्यापार
05-Jul-2025


वायरल मीम्स में एफ-35 को भारतीय नागरिकता मिलने की बात कही गई नई दिल्ली,(ईएमएस)। ब्रिटिश रॉयल नेवी का एफ-35 फाइटर जेट 20 दिनों से तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फंसा हुआ है। ब्रिटिश इंजीनियर की कड़ी मेहनत भी जेट को ठीक नहीं कर सकी। इस अब टुकड़े में एयरलिफ्ट कर वापस ब्रिटेन भेजने की तैयारी है। लेकिन इस बीच उससे जुड़े कई मीम्स और कार्टून सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसे पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। इस लेकर एक कार्टून भी छपा है, जिसमें एक नारियल विक्रेता ब्रिटिश क्रू मेंबर से पूछता नजर आ रहा है कि भाई साहब इस फाइटर जेट की माइलेज क्या है? क्या इसमें डीजल इंजन को इंस्टॉल किया जा सकता है? इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह से मीम्स वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर ब्रिटिश फाइटर जेट का आधार कार्ड भी वायरल हो गया है, जिसे देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। वायरल मीम्स में एफ-35 को अब भारतीय नागरिकता मिलने की बात कही गई है। इस आधार कार्ड को डिजिटल रूप से जनरेट किया गया है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किए जा रहे हैं। आशीष दुबे / 05 जुलाई 2025