पीएम मोदी ने अर्जेंटीना में सैन मार्टिन को दी श्रद्धांजलि, द्विपक्षीय संबंधों में होगा लिथियम सहयोग पर फोकस ब्यूनस आयर्स,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अर्जेंटीना के स्वतंत्रता संग्राम के नायक जनरल जोस डी सैन मार्टिन को श्रद्धांजलि अर्पित की। सैन मार्टिन को अर्जेंटीना, चिली और पेरू जैसे दक्षिण अमेरिकी देशों के मुक्तिदाता के रूप में जाना जाता है। पीएम मोदी दो दिवसीय अर्जेंटीना यात्रा पर हैं। इससे पहले ब्यूनस आयर्स पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया। तिरंगा झंडे, पारंपरिक परिधानों और नारों के साथ भारतीय प्रवासियों ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलई के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी प्रस्तावित है। इस वार्ता में डिफेंस, एग्रीकल्चर, एनर्जी, परमाणु सहयोग, व्यापार और निवेश जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह दूसरा अर्जेंटीना दौरा है। इससे पहले वे 2018 में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आए थे। इस बार उनकी यात्रा का उद्देश्य रणनीतिक सहयोग को मजबूत करना और भारतीय प्रवासियों से संवाद करना है। 5 देशों की यात्रा पर हैं प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री मोदी 2 जुलाई से 10 जुलाई तक की 5 देशों की यात्रा पर हैं। अर्जेंटीना से पहले वे घाना और त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यात्रा कर चुके हैं। इसके बाद उनका अगला पड़ाव ब्राजील होगा। हिदायत/ईएमएस 05जुलाई25