बर्मिंघम (ईएमएस)। इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से बेहतरीन का प्रदर्शन किया है। शुभमन गिल ने भारत की पहली पारी में शानदार 269 रन बनाए थे। अब शुभमन ने भारतीय टीम की दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया है। शुभमन गिल ने शोएब बशीर की गेंद पर सिंगल लेकर 130 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। शुभमन को स्पिनर शोएब बशीर ने आउट किया। शुभमन ने 13 चौके और 8 छक्के की मदद से 162 गेंदों पर 161 रन बनाए। शुभमन गिल ऐसे दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने जिन्होंने किसी टेस्ट मैच में शतक और दोहरा शतक जड़ा. शुभमन से पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ही ऐसा कर पाए थे। गिल एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक बनाने वाले नौवें बल्लेबाज हैं।