क्षेत्रीय
07-Jul-2025


बीजापुर(ईएमएस)। जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र अंतर्गत चिन्नाकोडेपाल गांव में नक्सलियों ने एक पूर्व सरपंच की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना देर रात की बताई जा रही है, जहां नक्सलियों ने पूर्व जनप्रतिनिधि को मौत के घाट उतारने के बाद उसका शव गांव के मुख्य मार्ग पर फेंक दिया। हालांकि, प्रशासन की ओर से इस वारदात की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जब ग्रामीणों को इस घटना की भनक लगी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस दल मौके के लिए रवाना हुआ। बताया जा रहा है कि यह घटना सुरक्षाबलों की ओर से लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों के बीच सामने आई है। बीते कुछ महीनों में सुरक्षा बलों ने कई सक्रिय नक्सली कमांडरों को मुठभेड़ों में मार गिराया है, जिससे माओवादी संगठन बौखलाहट में है। इसी बौखलाहट के चलते नक्सली अब आमजनों और जनप्रतिनिधियों को निशाना बना रहे हैं, ताकि दहशत का माहौल बनाया जा सके। सत्यप्रकाश(ईएमएस)07 जुलाई 2025

खबरें और भी हैं