- विरोधी भी जुलूस और मंच में शामिल हुए बैतूल (ईएमएस)। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद विधायक हेमंत खंडेलवाल पहली बार अपने गृह नगर बैतूल पहुंचे। जुलूस के रूप में लगभग 4 घंटे उनके जुलूस को शहर भ्रमण कराया गया। इस जुलूस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कुछ ऐसे विरोधी भी दिखे। जो राजनीतिक रूप से उनके विरोधी थे। उनके स्वागत जुलूस में शामिल हुए। बैतूल को यह गौरव पहली बार मिला है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ जेसे छोटे कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी दी है। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है।सभी के बीच समन्वय बनाकर मे काम करूंगा। उन्होंने कहा जब से मैं पार्टी की सेवा कर रहा हूं। हमेशा पीछे रहकर काम करता आया हूं।लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी सौंप थी।उस समय 29 में से 29 सीट मध्य प्रदेश में जीती थी। पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसका पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करुंगा। एसजे/ 07 जुलाई 25