खेल
07-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने तेज गेंदबाज मो सिराज को दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन गेंदबाजी का अवसर नहीं मिलने पर सवाल उठाये हैं। इस मैच में बारिश की बाधा के बाद जब खेल शुरु हुआ तो कप्तान शुभमन ने सिराज को गेंदाबाजी नहीं दी। शास्त्री ने कहा कि वो मैच शुरू होने के बाद चाहते थे कि भारतीय टीम जल्दी विकेट लिए और इसी कारण से वो पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले सिराज को गेंदबाजी करते दिखना चाहते थे। इस मैच में कमेंट्री कर रहे शास्त्री ने कहा कि अनुभवी सिराज के गेंदबाजी नहीं मिलने से वह हैरान हुए। शास्त्री बोले, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि सबसे सीनियर गेंदबाज को गेंदबाजी नहीं दी गयी।,” “ सिराज ने पहली पारी में छह विकेट वहीं दूसरी में एक विकेट लिया था। वहीं नये गेंदबाज आकाशदीप को काफी गेंदबाजी मिली।” शास्त्री ने जैसे ही इस बात को कहा वैसे ही आकाश दीप ने ओली पोप का विकेट लेकर मैच रोमांचक बना दिया। इंग्लैंड की टीम को इस प्रकार पांचवें दिन खेल शुरू होते ही पहला झटका ओली के रुप में लगा। वह बोल्ड हो गये। इसके बाद आकाश ने अनुभवी जो रुट को भी बोल्ड कर दिया। गिरजा/ईएमएस 07 जुलाई 2025