खेल
07-Jul-2025


बर्मिंघम (ईएमएस)। भारत के संजोग गुप्ता अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बने हैं। संजोग ने साल 2021 से ही सीईओ रहे ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ एलार्डिस की जगह ली है। संजोग आईसीसी के सातवें सीईओ हैं। उनसे पहले भारतीय मूल के केवल मनु साहनी ही सीईओ रहे हैं। संजोग के पास लंबा अनुभव है। उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अलावा आईसीसीटूर्नामेंट्स, प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) जैसे बड़े खेल आयोजनों का भी अनुभव है। आईसीसी चेयरमेन जय शाह नेकहा, संजोग को स्पोर्ट्स प्लानिंग और व्यवसायीकरण का लंबा अनुभव है। उनका क्रिकेट के प्रति जुनून और तकनीक की समझ इस खेल के वैश्विक विस्तार में अहम भूमिका निभाएगा। हमारा भी प्रयास है कि क्रिकेट को ओलंपिक जैसे मंचों पर नियमित रूप से स्थान मिले। जय शाह कहते हैं, हमने इस पद के लिए कई उम्मीदवारों पर विचार किया पर नामांकन समिति ने सर्वसम्मति से संजोग की सिफारिश की। आईसीसी बोर्ड के निदेशक भी उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं और मैं आईसीसी में सभी की ओर से उनका स्वागत करना चाहता हूं। आईसीसी ने इस पद के लिए मार्च महीने में चयन प्रक्रिया शुरु की थी। इसके लिए 25 देशों से 2500 से अधिक आवेदन आए। फिर नामांकन समिति ने सर्वसम्मति से संजोग का चयन किया। वहीं संजोग गुप्ता ने कहा, यह जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। विशेषकर तब जब क्रिकेट वैश्विक स्तर पर तेजी से विस्तार कर रहा है और उसे लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में जगह मिली है। गिरजा/ईएमएस 07 जुलाई 2025