खेल
07-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली प्रीमियर लीग क्रिकेट (डीपीएल) के लिए यहां हुई नीलामी में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग को मोटी रकम मिली है। आर्यवीर को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख रुपये में खरीदा पर सहवाग के छोटे बेटे वेदांत पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगायी। सहवाग दूसरे सत्र के लिए हुई नीलामी में अपने दोनों बेटों को लेकर पहुंचे थे। ये दोनों ही दिल्ली की ओर से जूनियर क्रिकेट खेलते हैं। नीलामी टेबल पर वेदांत का नाम पहले आया पर किसी ने भी उनपर बोली नहीं लगाई। इसके कुछ समय बाद ही आर्यवीर का नाम नीलामी में आया। आर्यवीर कई बार अपनी अच्छी बल्लेबाजी के लिए चर्चाओं में आये हैं। साल 2024 में आर्यवीर ने कूच बेहार ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ शानदार 297 रन बनाए थे। वहीं सिमरजीत सिंह को नीलामी में सबसे अधिक रकम मिली है उन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 39 लाख रुपये में खरीदा। सिमरजीत आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल रहे हैं। वह चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस में भी शामिल रहे हैं। इसके अलावा अनुभवी नितीश राणा वेस्ट दिल्ली लायंस से खेलेंगे। राणा को लायंस ने 34 लाख रुपये में खरीदा है। अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी लायंस ने 13 लाख रुपये में खरीदा। आर्यवीर सहवाग के लिए वीरू ने कही थे ये बात सहवाग ने पिछले साल कहा था कि आर्यवीर आईपीएल में खेलने के लिए अवसर की तलाश कर रहा है। सहवाग ने कहा था कि आईपीएल से युवा खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिला है। सहवाग ने कहा कि पहले रणजी ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी किसी का ध्यान आपकी तरफ नहीं जाता था पर अब आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर ही अवसर मिल जाता है। वहीं स्पिनर वेदांत ने इस साल की शुरुआत में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में अच्छी गेंदबाजी करते हुए 5 मैचों में 24 विकेट लिए थे पर इसके बाद भी उन्हें डीपीएल में अवसर नहीं मिला। गिरजा/ईएमएस 07 जुलाई 2025