बर्मिंघम (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा है कि 10 जुलाई से लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेलेंगे। वहीं इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने गस एटकिंसन को शामिल किया है। वहीं शुभमन गिल ने भी पुष्टि कर दिया है कि जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरेंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि किस तेज गेंदबाज को बाहर किया जाएगा। बुमराह को एजबेस्टन टेस्ट मैच में आराम दिया गया था। ऐसे में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का बाहर होना तय है। कृष्णा हेडिंग्ले के बाद एजबेस्टन में भी प्रभावी नहीं रहे हैं। दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 5 विकेट ले पाए थे। इसके अलावा उन्होंने रन भी काफी दिये। पहली पारी में उन्होंने 128 खर्च किए थे। वहीं एजबेस्टन टेस्ट मैच में कृष्णा को दोनों पारियों में केवल एक विकेट मिला। बर्मिघम में इंग्लैंड दौरे पर अपना पहला मैच खेलते हुए आकाश दीप सिंह ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 10 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में उन्हें बाहर किसे जाने का सवाल ही नहीं हैा। मो सिराज ने भी अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्हें भी तीसरे मैच में जगह मिलना तय है। गिरजा/ईएमएस 07 जुलाई 2025