07-Jul-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल कोतवाली थाना क्षेत्र के दुरपा रोड में एक शख्स चलती मालगाड़ी के सामने एकाएक आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। जानकारी के अनुसार, दुरपा रोड निवासी 52 वर्षीय महादेवा दास कोरबा-पश्चिम अंतर्गत एक निजी कंपनी में कार्यरत था। पिछले कुछ दिनों से वह अधिक मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन कर रहा था। घटना के समय भी वह नशे की हालत में था। मालगाड़ी का चालक उन्हें ट्रैक पर देख हॉर्न बजा रहा था। लेकिन उसने अचानक मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के बेटे सागर दास ने बताया कि उनके पिता की तबीयत खराब चल रही थी। इस कारण उन्हें काम से छुट्टी मिली थी। घर पर रहने के दौरान वे ज्यादा मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन करने लगे थे। परिवार के लोग उन्हें समझाते थे, लेकिन वे नहीं माने। इससे पहले भी वे आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे। उस समय उन्हें बचा लिया गया था। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कोतवाली पुलिस और रेलवे आरपीएफ को सूचना दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के परिजनों का बयान लिया है। जांच जारी है। 07 जुलाई / मित्तल