कोरबा (ईएमएस) मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के सदस्यों के द्वारा रविवार को अमरनाथ जम्मू यात्रा के लिए प्रथम जत्था बस स्टैंड हरदीबाजार से रवाना हुआ। अमरनाथ जम्मू जाने वाले श्रद्धालुओं को कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पाली दिलीप पटेल, सदस्य वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा श्रवण यादव के द्वारा माला पहनाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर मंगलमय यात्रा की बधाई दी। प्रत्येक वर्ष मां दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड हरदीबाजार के सदस्यों के द्वारा बाबा बैजनाथ धाम देवघर जाकर बाबा भोलेनाथ को सावन माह के प्रथम सप्ताह में 120 कि.मी. पैदल चलकर कर जल चढ़ाया जाता था, इस वर्ष समिति के कुछ सदस्यों के द्वारा सावन के प्रथम सप्ताह में अमरनाथ की यात्रा करते हुये बाबा बर्फानी का दर्शन करने के लिए माँ दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष निलेन्द्र राठौर, उपाध्यक्ष दुर्गेश डिक्सेना, सुनील जायसवाल, प्रताप कंवर, अंकुश जायसवाल रवाना हुये। इस अवसर पर हरदीबाजार बस स्टैंड में पूर्व विधायक कटघोरा पुरषोत्तम कंवर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश जायसवाल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष चुलेश्वर राठौर, पूर्व मंडल महामंत्री डा. विजय राठौर, पूर्व जनपद सदस्य अनिल टंडन, सरपंच हरदीबाजार लोकेश्वर कंवर, रमेश अहीर, ब्रह्मानंद राठौर, विनय चंद्राकर, नवनीत गुप्ता, नितेश जायसवाल, जयप्रकाश राठौर, धनंजय ध्रुवा, भूपेंद्र यादव, बंटी राठौर, अशोक सहित ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 07 जुलाई / मित्तल