खूंटी(ईएमएस)।खूंटी थाना पुलिस ने चार पीएलएफआई नक्सली समेत पांच लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 2 लोडेड देशी पिस्टल, 10 कारतूस, 2 लोडेड मैगजीन, एक बाइक एक स्कूटी, एक मोबाइल और एक चाकू बरामद किया है। गिरफ्तार पीएलएफआई नक्सलियों में पवन लोहरा, विक्की लोहरा, अर्जुन लोहरा, अर्पित केरकेट्टा और अन्य मामले में अपराधी सागर मुंडा शामिल है। गिरफ्तार सभी नक्सली 19 वर्ष से लेकर 22 वर्ष के बीच के हैं। जबकि रंगदारी मामले में गिरफ्तार सागर मुंडा 25 वर्ष का है। अपराधी विक्की लोहरा और पावन लोहरा का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है। विक्की लोहरा का नामकुम, रांची, धुर्वा, तुपुदाना और सुखदेवनगर थाना में मामला दर्ज है। वहीं पावन लोहरा का छत्तीसगढ़ बगीचा थाना, धुर्वा और नामकुम खरसिदाग में मामला दर्ज है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से खूंटी एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि गिरफ्तार सभी सदस्य पीएलएफआई से जुड़े हैं और सिग्नल ऐप के जरिए पीएलएफआई के शीर्ष नक्सलियों के संपर्क में रहकर योजना बनाकर घटनाओं को अंजाम देता था। इसी दौरान खूंटी पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि खूंटी शहर के उरांव टोली सरकारी विद्यालय के पास सभी हथियार के साथ इकठ्ठा होकर किसी कांड को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर डीएसपी वरुण कुमार के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी रामप्रवेश, खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार के अलावे अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। गठित टीम ने इलाके की घेराबंदी करते हुए सरकारी विद्यालय के पास एक एस्बेस्टस छत वाले मकान में छापामारी की और उसी घर से चारों नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। कर्मवीर सिंह/07जुलाई/25