07-Jul-2025
...


अलीगढ़ (ईएमएस)। संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के संयोजक विवेक वशिष्ठ के नेतृत्व में संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय प्रबंधक राज्य सड़क परिवहन निगम अलीगढ़ को ख़ैर नगर में अलीगढ़ पलवल रोड़ स्थित परिवहन विभाग द्वारा बस स्टैण्ड़ के निर्माण कार्य में निर्माण दायीं संस्था द्वारा बरती जा रही लापरवाही मानक के अनुरूप उक्त फर्म द्वारा निर्माण कार्य न किए जाने व उक्त जमीन की पूरी पैमाइश न किए जाने को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया। इससे पूर्व भी मोर्चा उपजिलाधिकारी ख़ैर को ज्ञापन प्रेषित कर चुका है तीन दिवस में घटिया निर्माण की जांच न की गई। तो संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा आंदोलन को बाध्य होगा प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से मोर्चा संस्थापक जितेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा नरेंद्र चौधरी, ब्लाक अध्यक्ष टप्पल मोहन शर्मा, जगवीर शर्मा देवाका वाले,करूआ पंडित, विजय कुमार आदि मौजूद रहे। ईएमएस / 07 जुलाई 2025