07-Jul-2025


भोपाल(ईएमएस)। ऐशबाग थाना इलाके में स्थित सुदामा नगर में बीती दोपहर घर पहुंचे महिला और उसके साथी ने युवती से मोबाइल झपट लिया। युवती का कहना है, कि दोनो घर आकर उसे धमका रहे थे, कि तुम्हारे पिता कहां है हम उन्हें फोन कर रहे हैं, लेकिन वह हमारा कॉल रीसिव नहीं कर रहे है। उन्होंने युवती को अपने पिता से कॉल करने को कहा। वह पिता को कॉल करने लगी तभी युवक ने उसके हाथ से मोबाइल झपटा और यह कहते हुए चला गया कि पिता आएगे तो बता देना योगेंद्र साहू और रीता आए थे। पुलिस को मामला लेनदेन के विवाद का लग रहा है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने झपटमारी का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार स्नेहा जामगड़े पिता आनंद जामगड़े (19) सुदामा नगर, ऐशबाग में रहती हैं, और पढ़ाई करती है। उसके पिता मीडिया हाउस में नौकरी करते हैं, जबकि भाई वकालत करता है। स्नेहा ने पुलिस को बताया कि बीती दोपहर वह घर अकेली थी, जबकि पिता और भाई अपने काम पर थे। दोपहर करीब एक बजे के आसपास उनके घर एक महिला और पुरूष पहुंचे। वे कहने लगे कि तुम्हारे पापा कहां है। उन्हें लगातार कॉल कर रहे हैं, लेकिन वह हमारा कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं। इसके बाद वह विवाद करते हुए उसका मोबाइल झपटकर भाग गये। पुलिस का कहना है की आरोपियो की गिरफ्तारी के बाद ही उनसे पूछताछ के बाद ही वारदात के कारणो का खुलासा हो सकेगा। जुनेद / 7 जुलाई