07-Jul-2025
...


राजस्व निरीक्षक के प्रभार की तहसील के सभी ग्रामों के नक्शे, बटांकों की जांच कराने की मांग अशोकनगर (ईएमएस)। जिले के ग्राम ककरूआ तूमैन के प्रचलित ग्राम नक्शे के सर्वे क्रमांक 419 में राजस्व निरीक्षक सुखबीर सिंह रघुवंशी द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। ग्राम की हल्का पटवारी सरस्वती तिवारी सहित अशोकनगर तहसील के ग्राम दियाधरी के हल्का पटवारी अनिल रघुवंशी, पिपरई तहसील के राजस्व निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा को आवेदन देकर शिकायत की है, जांच एवं कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में बताया गया है कि हमारे द्वारा ग्राम ककरुआ तूमैन के प्रभार में रहते हुए ग्राम नक्शे में 22/04/22 में सर्वे क्रमांक 419/4 का नियमानुसार बटांकन कर सर्वे क्रमांक 419/4 का मौका कब्जानुसार पटवारी द्वारा पेंसिली तरमीम उठाई गई, जिसे लाल स्याही से पुख्ता किया गया। इस आशय की टीप अंकित की गयी थी, एवं हस्ताक्षर किए गए थे। कुछ दिवस पूर्व वर्तमान ग्राम पटवारी सरस्वती तिवारी द्वारा हमारे संज्ञान में लाया गया कि उसके द्वारा प्रभार के ग्राम ककरुआ तूमैन ग्राम नक्शे का समान्यत: निरीक्षण करने पर पाया गया कि नक्शे मे सर्वे क्रमांक 419 में 419/4 पूर्व से निर्मित था,जिसकी टीप नक्शे में दिनांक 22/04/2022 से अंकित है, जबकि वर्तमान में टीप मे छेड़छाड़ कर पूर्व से भिन्न हैंड राइटिंग में 419/2 अंकित करना पाया गया। सर्वे क्रमांक 419/2 के भूस्वामी चिंटू पुत्र बलराम से जानकारी लेने पर बताया गया कि राजस्व निरीक्षक सुखवीर सिंह रघुवंशी द्वारा पूर्व से निर्मित नक्शे एवं टीप में ही काट छांट कर बना दिया गया है। वर्तमान पटवारी अनुसार राजस्व निरीक्षक सुखवीर सिंह रघुवंशी द्वारा कुछ दिन पूर्व शासकीय कार्य के लिए नक्शा मांगा गया था, जिसके पूर्व उपरोक्त छेड़छाड़ नहीं की गई थी, जबकि एक दिन बाद जब राजस्व निरीक्षक सुखवीर सिंह रघुवंशी द्वारा नक्शा वापस किया गया तब नक्शे में उपरोक्त सर्वे क्रमांक से छेड़छाड़ पाई गई। उक्त राजस्व निरीक्षक सुखबीर सिंह रघुवंशी को पूर्व में भी शासकीय सेवा मे विपरीत आचरण के चलते कई बार निलंबित किया गया है एवं एक बार सेवा से बर्खास्त भी किया जा चुका है। किन्तु सेवा मे वापसी के बाद भी वर्तमान पटवारी की जानकारी के बिना/ असत्य जानकारी देकर, नक्शे में पूर्व राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी की हस्ताक्षर शुदा बटांकन टीप में छेड़छाड़ की जा रही है। यहां तक की कुछ पटवारियों द्वारा जानकारी दी गई कि इनके द्वारा अन्य कार्य हेतु नक्शा मांगा जाता है, एवं वापसी के समय ज्ञात होता है कि बिना टीप अंकित किए ही कब्जे के भिन्न लाल स्याही से बटांकन कर दिये गए हैं। उपरोक्त राजस्व निरीक्षक सुखवीर सिंह रघुवंशी द्वारा अन्य राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी की टीप मे छेड़छाड़ करने से एवं वर्तमान पटवारी के बिना संज्ञान के, बिना टीप अंकित किए ही, कब्जे के भिन्न लाल स्याही से बटांकन निर्मित करने से पूर्व राजस्व निरीक्षक, पूर्व पटवारी एवं वर्तमान पटवारी प्रभावित होते हैं एवं अकारण ही जांच के दायरे में आते हैं। आवेदकों ने उक्त राजस्व निरीक्षक सुखवीर सिंह रघुवंशी के प्रभार की तहसील अशोकनगर के सभी ग्रामों के नक्शों बटांकों की जांच किए जाने की मांग की है,ताकि इनके द्वारा की गई छेड़छाड़ से अन्य राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी प्रभावित न हों,सर्वे क्रमांक 419 की टीप एवं नक्शे में छेड़छाड़ की जानकारी सूचनार्थ एवं उचित कार्यवाही हेतु सादर प्रेषित है।आवेदन में वर्तमान ग्राम पटवारी द्वारा प्रस्तुत आवेदन,अनुभवभागी अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार को दिए आवेदन की प्रति संलग्न की गई है। इनका कहना- मामला मेरे संज्ञान में है, और मैं संबंधित आरआई को नोटिस भी जारी कर चुका हूं। जिसमें तीन दिन का समय दिया है। कल उनका जबाब के लिए तीन दिन का समय दिया है। तो कल है, कल देखो, क्या जवाब देते हैं, उसके बाद आगामी कार्रवाई उस पर की जाएगी। भारतेंदु यादव, तहसीलदार अशोकनगर। ईएमएस/ओमप्रकाश रघुवंशी/ 07 जुलाई 2025