देहरादून (ईएमएस)। रवांई जन एकता मंच के संयोजक चन्द्र सिंह रावत चन्द्रमणि ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर राजकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मोरी उत्तरकाशी को कलस्टर योजना के बजाय स्वतंत्र रूप से संचालित किये जाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि इस कन्या विद्यालय को कलस्टर योजना में शामिल किये जाने का पुरजोर तरीके से विरोध किया जायेगा। यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे गये पत्र में उन्होंने कहा कि राजकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मोरी उत्तरकाशी को कलस्टर योजना से स्वतंत्र संचालित किये जाने की आवश्यकता है और जैसा पूर्व से चलता आ रहा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि सम्पूर्ण विकासखण्ड का एक मात्र कन्या हाईस्कूल है किन्तु इस वर्ष सरकारी कलस्टर योजना के अन्तगत इस एक मात्र कन्या हाईस्कूल को बंद कर कलस्टर योजना न सम्मिलित कर राजकीय इंटर काॅलेज मोरी उत्तरकाशी में विलय किया जा रहा है जो सरासर बेटी पढाओ बेटी बचाओ और केन्द्र सरकार की बालिका संरक्षण योजना के साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रायें एकल कन्या विद्यालय राजकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मोरी उत्तरकाशी से अपनी शिक्षा ग्रहण करना चाहती है और यह शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधा से हमेशा के लिए वंचित हो जायेगी और यदि सरकार व शिक्षा विमान द्वारा इस क्षेत्र की जनता पर यह बालिका शिक्षा विरोधी योजना जबरन थोपी जाती है तो संपूर्ण विकासखण्ड मोरी के अभिभावक एवं जनता को आंदोलन के लिए बाध्य होना पडेगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सरकार व शिक्षा विभाग का होगा। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/07 जुलाई 2025