गिर सोमनाथ (ईएमएस)| स्टेट मोनिटरिंग सेल (एसएमसी) ने नशे के काले कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 35 लाख से अधिक कीमत की विदेशी शराब बियर समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| जानकारी के मुताबिक एसएमसी को सूचना मिली थी कि गिर सोमनाथ जिले की गिर गढ़डा तहसील के बेडिया गांव की एक वाडी में बड़े पैमाने पर विदेशी शराब छिपाकर रखी गई है| सूचना के आधार पर एसएमसी की टीम ने बेडिया गांव की वाडी में दबिश दी| वाडी में बने मकान के अंडरग्राउंड बंकर का नजारा देख एसएमसी की टीम चौंक उठी| बंकर के भीतर विदेशी शराब और बियर की 400 से भी ज्यादा पेटियां बरामद हुईं| जिसकी कीमत रु. 35 लाख से भी ज्यादा बताई जा रही है| इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है| सतीश/07 जुलाई