07-Jul-2025


रांची(ईएमएस)। आजसू छात्र संघ द्वारा मंगलवार को अपराह्न 12 बजे हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-युवा आजसू में शामिल होंगे। आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने बताया कि इससे पूर्व धनबाद, रामगढ़ और खूंटी में भी आजसू छात्र संघ का मिलन समारोह संपन्न हो चुका है, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि आजसू द्वारा प्रत्येक कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और सदस्य बनाए जा रहे हैं। कर्मवीर सिंह/07जुलाई/25