07-Jul-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हाईलिंक सोसायटी स्थित पार्श्व कल्पतरुधाम अमित आराधना भवन पर पहुंचे और धर्म लाभ लिया। अमितगुणा श्रीजी ने धर्म लाभ लेने वाले श्रद्धालुओं को चातुर्मास की महत्ता बताते हुए कहा कि आज के भाग-दौड़भरे भौतिकतावादी जीवन में सुख-संपदा की लालसा हर किसी को रहती ही है, जिसमें न चाहकर भी तनाव को पाल-पोस रहे हैं। तप साधना और ध्यान के लिए चातुर्मास का समय श्रेष्ठ माना गया है। इसमें आराधना करने से जीवन के झंझावात तो दूर होते ही हैं, एकाग्रता और सकारात्मक प्रभाव भी जीवन में आता है। इस अवसर पर विजयवर्गीय ने कहा कि यहां रत्न प्रतिमाओं का अद्भुत मंदिर है। यह अमित आराधना भवन भी साधकों के लिए उपयोगी रहेगा। आनन्द पुरोहित/ 07 जुलाई 2025