इन्दौर (ईएमएस) स्थानीय गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल में सिख समाज की संस्था सेवादार ने संसारभर में शांति, भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार करने के साथ एक साथ होने का संदेश देने के उद्देश्य से एक अनूठा आयोजन कर हर उम्र के समाजजनों से एक साथ वाहेगुरु लिखवाया और ये विश्व रिकॉर्ड बन गया। आयोजन में इंदौर के हर क्षेत्र की हर उम्र की संगत, धार्मिक संस्थाओं और स्कूली बच्चों ने भागीदारी की। आध्यात्मिक ऊर्जा से भरे वातावरण में सभी ने एक ही भाव से वाहेगुरु शब्द को बार-बार लिखा। इसके लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी के प्रमुख जसप्रीतसिंह करमसर और एक्जीक्यूटिव मेंबर गुरमीतसिंह भाटिया भी इंदौर आए। संस्था प्रमुख ने बताया कि इस आयोजन को विश्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आनन्द पुरोहित/ 07 जुलाई 2025