07-Jul-2025


पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी के नेतृत्व में हुआ वृक्षारोपण, जनमानस को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश हाथरस (ईएमएस)। एक पेड़ माँ के नाम महाभियान के अंतर्गत सोमवार को हाथरस में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी के नेतृत्व में वाटर वर्क्स परिसर में सैकड़ों पौधे रोपे गए।इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि मां और प्रकृति दोनों ही निःस्वार्थ प्रेम की प्रतीक हैं। मां जहां जीवन भर स्नेह देती है, वहीं वृक्ष हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। इसी पवित्र भावना को आत्मसात करते हुए वृक्षारोपण जन आंदोलन – 2025 के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान किया गया।श्वेता चौधरी ने जलकल विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण भी किया और उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से विभाग से जुड़ी समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।इस कार्यक्रम में सभासद अशोक गोला, सभासद सुन्दरम शर्मा, सभासद नृपेंद्र वीर, सभासद प्रतिनिधि राघवेंद्र, जलकल विभाग के जेई राजकुमार यादव, विनीत आर्य, नीरज कुमार, गौरव, हेमन्त सोखिया, जतिन कुमार, गौरव चौधरी, प्रभुदयाल, नरेश सोखिया, ऋषि कुमार, राजीव खान, माया देवी सहित बड़ी संख्या में जलकल विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं नगरवासी उपस्थित रहे। ईएमएस / 07/07/2025