भोपाल (ईएमएस) । भोपाल के थाना पिपलानी के भेल क्षेत्र मे 40 वर्षीय महिला ने तालाब में कूद गई है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 07-07-2025 को दोपहर 14:56 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल पिपलानी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक चेतन सिंह ठाकुर एवं पायलेट दशरथ सिंह ने मौके पर पहुँचकर बताया कि 40 वर्षीय महिला तालाब में कूद गई थी। डायल-112/100 जवानों ने पीड़ित महिला को तालाब से बाहर निकाला और एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाने छोड़ा। जुनेद/07जुलाई2025