भोपाल (ईएमएस) । भोपाल के थाना पिपलानी क्षेत्र की लेबर कालोनी में परिजन द्वारा सूचना दी गयी की उनकी 14 वर्षीय बालिका जो की मानसिक रूप से कमजोर है घर से कही चली गई है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 07-07-2025 को रात्रि 01:40 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल पिपलानी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/10 स्टाफ प्रधान आरक्षक संजय एवं पायलेट दशरथ सिंह ने मौके पर पहुँचकर आसपास बालिका की तलाश एवं पूछताछ करने पर बालिका एक दुकान के पास रोती हुई मिली। जिसे परिजन द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत सुपुर्द किया। जुनेद/07जुलाई2025