07-Jul-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। बिजासन रोड स्थित प्राचीन श्री अविनाशी आश्रम अखंड धाम पर तीन दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव मंगलवार, 8 जुलाई से गुरुवार, 10 जुलाई तक मनाया जाएगा। आश्रम परिवार के हरि अग्रवाल, सचिन सांखला एवं भावेश दवे ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9 बजे से महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. चेतन स्वरूप के सानिध्य में अखंड रामायण पाठ के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा। बुधवार, 9 जुलाई को दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक अखंड रामायण पाठ का विराम एवं संत महात्माओं के सानिध्य में भजन कीर्तन एवं प्रवचन के कार्यक्रम होंगे। इसके पूर्व सम्पूर्ण गीता पाठ का आयोजन भी होगा। गुरुवार 10 जुलाई को सुबह 8 बजे से गुरू पूजन एवं गुरू गीता पाठ के बाद 9 बजे से सदगुरूदेव भगवान की पूजा एवं महाआरती के आयोजन प्रारंभ होंगे। उन्होंने बताया कि आश्रम पर वर्ष 2006 से ओम नमः शिवाय महामंत्र के अखंड जाप का अनुष्ठान भी जारी है। आगामी दिसम्बर माह में 4 से 10 तारीख तक आश्रम पर अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन का 58वां आयोजन भी होगा, जिसमें आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी अखंडानंद महाराज का 58वां पुण्यतिथि महोत्सव भी मनाया जाएगा। प्रकाश/7 जुलाई 2025 संलग्न चित्र - महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. चेतन स्वरूप