:: जाल सभागृह में शाम 4 से 7 बजे तक तुलसी परिवार की मेजबानी में होगी प्रवचनों की वर्षा – ठाकुरजी का पूजन भी होगा :: इंदौर (ईएमएस)। प्रख्यात संत, ब्रह्मऋषि किरीट भाईजी इस बार शनिवार, 12 जुलाई को अपने शिष्यों और भक्तों के साथ गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाने के लिए इंदौर आएंगे। वे साउथ तुकोगंज स्थित जाल सभागृह में सांय 4 से 7 बजे तक तुलसी परिवार इंदौर के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में भक्तों और शिष्यों को आशीर्वचन देंगे, उनकी आध्यात्मिक जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे और ठाकुरजी का पूजन भी करेंगे। तुलसी परिवार इंदौर के प्रमुख संयोजक संजय सोनी, मीतेश जोशी एवं राजेश नेमा ने बताया कि भाईजी ने गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य में अपनी कृपा वर्षा यात्रा गत 28 जून से मॉरीशस से प्रारंभ की है। वे देश के प्रमुख शहरों के भक्तों और शिष्यों को दर्शन देने के बाद 12 जुलाई को इंदौर पहुंचेंगे और सांय 4 से 7 बजे तक जाल सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में कृपा वर्षा करेंगे। तुलसी परिवार के प्रहलाद सिंघल, राजेश गुप्ता खादी कल्चर के अनुसार उनकी यह गुरू पूर्णिमा यात्रा 21 जुलाई को गुजरात के सूरत में संपन्न होगी। इंदौर में होने वाले कार्यक्रम में ग्वालियर, उज्जैन, धार, भोपाल और आसपास के शहरों के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे। उनके शहर आगमन पर तुलसी परिवार ने उनके गरिमापूर्ण स्वागत की तैयारियां की हैं। प्रतिदिन तुलसी परिवार की बैठकों का सिलसिला जारी है। प्रकाश/7 जुलाई 2025 संलग्न चित्र – प्रख्यात संत, ब्रह्मऋषि किरीट भाईजी