07-Jul-2025


इंदौर (ईएमएस)। बड़ा गणपति, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव गुरूवार, 10 जुलाई को सुबह 9 बजे ध्वा अर्पण के साथ प्रारंभ होगा। महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह शहर का पहला ऐसा धर्मस्थल है, जहां 15 संतों की समाधियां मौजूद हैं, जिन पर चरण पादुकाएं स्थापित है। गुरू पूर्णिमा पर मठ के अधिष्ठाता हंस पीठाधीश्वर श्रीमहंत रामचरणदास महाराज के सानिध्य में गंगाजल, दुग्ध एवं सुगंधित द्रव्यों से अभिसिक्त कर विद्वानों की उपस्थिति में स्वस्ति वाचन के बीच समाधियों का पूजन किया जाएगा। मठ के पं. अमित दास एवं पं. यजत्रदास महाराज ने बताया कि इस अवसर पर मठ के संस्थापक स्वामी बाबा हंसदास महाराज, बाबा सियाराम दास, बाबा रामस्वरूप दास, बाबा रामरतनदास प्रथम एवं द्वितीय, बाबा शेष नारायणदास एवं मठ से जुड़े अन्य संतों की समाधियों के पूजन के साथ गुरूवार को सुबह 10 बजे से हंस पीठाधीस्वर स्वामी रामचरणदास महाराज द्वारा गुरू दीक्षा प्रदान की जाएगी। मठ के महामंडलेश्वर पं. पवनदास महाराज के सानिध्य में पूर्ववर्ती श्रीमहंतों की समाधियों पर पादुका पूजन एवं आरती के आयोजन भी होंगे। दोपहर 12 बजे से हंस पीठाधीश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज का पाद पूजन प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में हंसदास मठ भक्त मंडल एवं संस्कृत पाठशाला शिष्य मंडल की भागीदारी भी रहेगी। प्रकाश/7 जुलाई 2025